देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) गुरमीत सिंह ने आज श्री केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन एवं विशेष रुद्राभिषेक किया। उन्होंने कहा कि इस पवित्र धाम में पहुंचते ही मन श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक शांति से भर जाता है। बाबा केदार से विश्व शांति, मानव कल्याण और उत्तराखण्ड के सतत विकास की कामना की।
राज्यपाल ने इस दौरान धाम में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों से निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने तीर्थ पुरोहित समाज, प्रशासन, मंदिर समिति, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सभी सेवा संस्थाओं के समर्पण को सराहनीय बताते हुए कहा कि प्रबंधन, सुरक्षा, तीर्थपुरोहितों की सुविधाओं तथा पुनर्निर्माण में हुई प्रगति सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि सभी इसी निष्ठा और सेवा भाव से कार्य करते रहेंगे, ताकि प्रत्येक श्रद्धालु को सरल, सुरक्षित और दिव्य अनुभव प्राप्त हो।