देहरादून। दीपावली की रात प्रदेश के कई स्थानों पर आगजनी की घटनाएं सामने आयी है। पौड़ी जिले के कोटद्वार में भी बावर्ची रेस्तरा में देर रात आग लग गयी। आग की घटना के बाद आसपास अफ़रा तफरी मच गयी। रोशनी के बीच उठती आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया।
कोटद्वार के मध्य मे स्थित तड़ियाल चौक धनीष फार्म के पास बावर्ची रेस्तरा में आग लग गयी। आनन फानन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन होटल का अधिकांश हिस्सा आग मे स्वाह हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट भी सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन प्रशासन एक वास्तविक वजहों की जांच कर रही है। क्योंकि दीपावली की रात्रि फट रहे पट्टाखों के कारण भी यह संभव है।
इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन होटल में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। दीपावली की रात में हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। बताया जा रहा है कि होटल मालिक ने कुछ ही दिन पहले इस होटल को नई जगह शिफ्ट किया था। बावर्ची रेस्टोरेंट के मालिक महेश कोटनाला के द्वारा कोरोना काल मे आम जन के लिए योगदान के कारण लोग लोग घटना से दुखी है।