देहरादून। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) चौखुटिया को 30 से बढ़ाकर 50 शैय्यायुक्त उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत करने की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। मामले मे स्वास्थ्य सुविधाओं की बहाली को लेकर चौखुटिया में चले जन आंदोलन के बाद यह निर्णय लिया है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जारी आदेश में कहा कि चौखुटिया अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। आदेश में महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य को निर्देश दिए गए हैं कि आईपीएचएस मानकों के अनुरूप भूमि, भवन एवं पदों के सृजन से संबंधित सभी प्रस्ताव और अभिलेख शासन को तत्काल उपलब्ध कराएं।
गौरतलब है कि अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर लोग लम्बे समय से आंदोलरत थे। आदोलनकारियों ने चौखुटिया अस्पताल का उच्चीकरण करने, अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था की मांग करते रहे है।