अल्मोडा। अल्मोड़ा मे आज हुई एक मजेदार घटना मे शिकार को आया शिकारी पिंजरे मे कैद हो गया।
घटना अल्मोड़ा शहर के पोखरखाली की है। हुआ यूँ कि कुत्ते का पीछा करते करते गुलदार और कुत्ते के साथ एक घर के बाथरूम में बाघ घुस गए। मकान में रह रहे किराएदार को पता लगा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर दिया।
मंगलवार सुबह 4 बजे पोखरखाली में पंकज तिवारी के मकान में रह रहे किरायेदार सुरेश कुमार ने बताया कि देर रात कुत्तों के भौंकने की आवाज से उनकी नींद टूटी तो उन्होंने बाहर देखा तो सब सामान्य था। कुछ समय बाद कुत्ते फिर भोकने लगे तो उन्हें कहीं आसपास बाघ के होने की शंका लगी। उन्होंने बाथरूम की ओर देखा तो दरवाजा खुला था और अंदर बाघ की पूँछ देखी तो अनुमान लगाया की गुलदार अंंदर बैठा था। इस दौरान खून से लतपत एक कुत्ता भीबाहर भागा। इसके बाद किराएदार ने हिम्मत दिखाते हुए बाथरुम का दरवाजा बंद कर दिया और 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची और गुलदारको पिंजरे मे कैद कर लिया।
वन क्षेत्रधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया गुलदार करीब 3 से 4 साल का है। अल्मोड़ा मे शहरी क्षेत्र मे बाघ पकड़ने की यह चौथी घटना है।