पत्थर की चपेट मे आयी कार मंदाकिनी मे गिरी, एक की मौत 5 घायल

देहरादून। केदारनाथ हाईवे पर वाहन पर पत्थर गिरने से अनियंत्रित कार मंदाकिनी मे गिर गति जिसमे चालक की मौत हो गयी तथा 5 लोग घायल हो गए।

घटना हाई वे स्थित काकड़ागाड़ की। रविवार शाम करीब 5:48 बजे केदारनाथ हाईवे पर कुंड क्षेत्र में काकडागाड़ के पास एक कार संख्या UP 32 JB 0101 पर पहाड़ी से अचानाक पत्थर आ गिरे। कार अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी के किनारे गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि कार गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग की ओर आ रही थी, जिसमें 6 लोग सवार थे। हादसे में कार चालक की मौके पर ही जान चली गई। जबकि, 5 घायल यात्रियों का डीडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया।

जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार वाहन दुर्घटना में मुकेश कुमार पुत्र विजय बहादुर मौर्य (उम्र 40 वर्ष) निवासी जैयदपुर, शांति नगर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके आलावा अंजलि मौर्य पत्नी मुकेश कुमार, निवासी जैयदपुर, शांति नगर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश (उम्र 32 वर्ष), अमोली पुत्री मुकेश कुमार, निवासी जैयदपुर, शांति नगर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश (उम्र 5 वर्ष), अरुण मौर्य पुत्र कुंज बिहारी मौर्य निवासी केशरबाग, लोटेश रोड जिला लखनऊ, उत्तर प्रदेश (उम्र 40 वर्ष), रचना पत्नी अरुण मौर्य निवासी केशरबाग, लोटेश रोड जिला लखनऊ, उत्तर प्रदेश एवं पिहू पुत्री अरुण मौर्य निवासी केशरबाग, लोटेश रोड जिला लखनऊ, उत्तर प्रदेश (उम्र 2.5 वर्ष) घायल हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *