बड़ी खबर: चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी सस्पेंड – News Debate

बड़ी खबर: चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी सस्पेंड

देहरादून। उतराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग मे परीक्षा लीक प्रकरण मे शासन ने बड़ी कार्यवाही की है। आयोग मे पूर्व सचिव संतोष बडोनी को निलंबित कर दिया गया है। बडोनी को मामला सामने आने के बाद पद से हटा दिया गया था। देर रात शासन की ओर से प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन की और से उनके निलंबन का पत्र जारी हुआ। बडोनी सचिवालय स्थित निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण एव प्रवनधन केन्द्र से संवद्ध रहेंगे।

गौरतलब है कि मामले मे मुखर विपक्ष के द्वारा छोटे कर्मियो और आरोपियों पर कार्यवाही का आरोप लगातार लगाये जा रहे थे और बड़े अधिकारियों पर चुप्पी साधने के आरोप लग रहे थे। आयोग के अध्यक्ष के एस राजू पहले ही पद से इस्तीफा दे चुके है। एसटीएफ अब तक मामले मे 31 गिरफ़्तारी कर चुकी है। मुख्य विपक्षी कांग्रेस सहित अन्य दल मामले मे सीबीआई जांच की मांग कर रही है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अन्य गडबड़ियो की जांच की बात भी कर चुके है। 2015 मे दरोगा भर्ती प्रकरण की विजिलेंस जांच  का शासनादेश भी हो चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *