देहरादून। उत्तरकाशी के निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को भाजपा मे सम्मिलित किये जाने के विरोध मे उत्तरकाशी भाजपा मे बबाल मच गया है। विरोध करने वाले वर्तमान विधायकों, पूर्व विधायक, दायित्वधारी तथा जिला संगठन ने प्रदेश नेतृत्व को कड़ा पत्र लिखा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महामन्त्री संगठन प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान पार्टी नेताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव मे खरीद फरोख्त पर उतर आयी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मे बिजल्वाण को भ्रष्टाचार के आरोप मे अपदस्त किया गया तथा उन्ह हाई कोर्ट जाना पड़ा। चमोली जिप के बाद यह दूसरा मामला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने टेंडर खोल दिये हैं।
पत्र मे भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान ने कहा कि यदि बिजल्वाण को पार्टी में शामिल किया गया तो आम जनमानस और पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल जाएगा और संगठन की छवि धूमिल होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में निर्वाचित सदस्यों ने पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशियों को समर्थन इस शर्त पर दिया था कि दीपक बिजल्वाण के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच कराई जाएगी। दीपक बिजल्वाण जनपद ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में व्यापक भ्रष्टाचार के मामलों में कुख्यात हैं। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का हवाला देते हुए मांग की गई है कि उनके खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाए और पार्टी संगठन में ऐसे व्यक्तियों को कोई स्थान न दिया जाए।
गौरतलब है कि प्रदेश के 12 जिपं अध्यक्ष व 89 ब्लाक प्रमुख का चुनाव 14 अगस्त को होना है। निवर्तमान जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते हैं और अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं। वहीं पार्टी संगठन से अधिकृत प्रत्याशी भी मैदान मे हैं।
अध्यक्ष को दिये ज्ञापन में दुर्गेश्वर लाल विधायक पुरोला, नागेन्द्र चौहान, सुरेश चौहान विधायक गंगोत्री, रमेश चौहान पूर्व जिलाध्यक्ष, सतीन्द्र सिंह राणा ,राम सुन्दर नौटियाल , मनवीर चौहान, जगत सिंह चौहान, प्रताप पंवार,स्वराज विद्वान (राष्ट्रीय मंत्री)
केदार सिंह रावत पूर्व विधायक व विजयपाल सजवाण सजवाण पूर्व विधायक का नाम शामिल हैं।


