देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 31वीं गिरफ्तारी की है। एसटीएफ ने एक पुलिस के सिपाही को गिरफ्तार किया है। पुलिस कर्मी विनोद जोशी पुत्र रमेश जोशी सितारगंज का निवासी है। गिरफ्तार पुलिसकर्मी का भाई जो कि कनिष्ठ सहायक था पूर्व मे गिरफ्तार हो चुका है। एसटीएफ ने पुख्ता साक्ष्यों के मिंलने के बाद उक्त पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परीक्षा से ठीक एक दिन पहले कुंडेश्वरी में पेपर पहुंचा कर उसको हल कराया था।