युवती से दुष्कर्म और धर्मांतरण के दबाव मामले का महिला आयोग ने लिया संज्ञान – News Debate

युवती से दुष्कर्म और धर्मांतरण के दबाव मामले का महिला आयोग ने लिया संज्ञान

राज्य महिला आयोग का निर्देश, आरोपी के नजदीकियों की भी हो जाँच

आरोपी के परिजनों की जांच तथा पनाह देने वालों व धर्मांतरण का दवाब और षडयंत्र करने वालो के विरुद्ध भी हो दंडात्मक कार्रवाई

देहरादून। उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक समुदाय विशेष के आरोपी युवक द्वारा ऋषिकेश की एक लडकी को जूस में नसीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद दुष्कर्म एवम धर्मान्तरण का दवाब बनाने के मामले में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने संज्ञान लिया है।

उन्होंने मामले में एसएसपी अजय सिंह, थानाध्यक्ष ऋषिकेश से फोन पर वार्ता कर जानकारी ली और कड़ी दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा देवभूमि की युवतियों को लव जिहाद का निशाना बनाया तो खैर नहीं होगी। राज्य सरकार ने सख्त धर्मांतरण कानून बनाये हैं। साथ ही प्रेम के नाम पर जिहाद करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने निर्देश दिए है कि उस आरोपी के परिजनों की व उसके नजदीक के सभी लोगो की जांच होनी चाहिए और आरोपी को पनाह देने वाले व धर्मांतरण का दवाब और षडयंत्र बनाने वालो के विरुद्ध हो कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए। लव जिहाद के नाम पर हमारी देवभूमि की युवतियों की अस्मिता से खेलने वालों पर सख्ताई से एक्शन होना चाहिए।

मामले में सख्ताई दिखाते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि बाहर से आये ऐसे व्यक्तियों की जांच की जाए तथा इसके लिए सघन अभियान चलाया जाए कि कही ऐसा आपराधिक मानसिकता का कोई संदिग्ध तो ऋषिकेश में नही रह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *