घर मे खाना बनाने की तैयारी कर रही किशोरी को सांप ने डंसा, मौत – News Debate

घर मे खाना बनाने की तैयारी कर रही किशोरी को सांप ने डंसा, मौत

हल्द्वानी। हल्द्वानी के हल्दूपोखरा गांव में घर के भीतर जहरीले सांप ने युवती को डंस लिया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार, हल्दूपोखरा निवासी भगवान सिंह की बेटी राधा शाम को रसोई में खाना बनाने जा रही थी। जैसे ही वह रसोई में घुसी, रसोई में पहले से ही घुसे सांप ने उसके पैर में काट लिया। राधा ने तुरंत अपने पिता और भाई को इस बारे में बताया। परिजन उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद ही राधा ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मेडिकल चौकी इंचार्ज भूपेंद्र मेहता ने बताया कि किशोरी के पैर पर सांप के डसने के स्पष्ट निशान पाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

दूसरी ओर वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। गांव में इस दुखद घटना के बाद शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गाँव मे साँपों के अधिक निकलने पर ठोस कदम उठाने की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *