देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार शिक्षक को विभाग ने निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड,मोरी उत्तरकाशी में शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर को एसटीएफ ने विगत सप्ताह गिरफ्तार किया था। शिक्षक पर छात्रों को नकल कराने और नकल के मास्टर माइंड के साथ खासी नजदीकी का आरोप है। एसटीएफ की पूछताछ मे उसने की अहम राज उगले। आज अपर निदेशक गढ़वाल मंडल माध्यमिक शिक्षा ने आदेश जारी करते हुए शिक्षक तनुज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एसटीएफ मामले मे अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कड़िया जोड़कर मामले की तह तक जाने की कोशिश मे जुटी है। वही नकल के एक अहम कड़ी हाकम सिंह के नेटवर्क पर अब एसटीएफ की नजर है। पुलिस हाकम के करीबियो पर नजर रख रही है।