देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग मे सचिव संतोष बडोनी को हटा दिया गया है। शासन ने इस आशय के निर्देश जारी कर दिये है। वही सयुक्त सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत को सचिव पद पर अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
गौरतलब है की विगत सप्ताह आयोग के अध्यक्ष के एस राजू इस्तीफा दे चुके है और एसआईटी जांच चल रही है। आयोग मे की परीक्षा के पेपर लीक के बाद अब तक एसआईटी 16 लोगो को गिरफ्तार कर चुके है। सचिवालय से भी 3 गिरफ्तारिया हो चुकी है और पुलिस आखिरी आरोपी तक पहुंचने की कोशिश मे है। मामले के सामने आने पर अध्यक्ष तो इस्तीफा दे चुके है, लेकिन बडोनी को लेकर चर्चाये थी। आखिरकार शासन ने इस पर निर्णय ले लिया।