देहरादून। स्पा सेंटर मे चल रहे देह व्यापार का भांडाफोड़ करते हुए पुलिस ने सहारनपुर रोड स्थित एक स्पा सेंटर एंड सैलून में छापेमारी मे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों मे सेंटर का संचालक भी शामिल है। सेंटर की दो महिला कर्मियों को रेस्क्यू किया गया है। बताया जाता है कि इन महिलाओं से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था।
पुलिस को इस सेंटर मे कुछ समय से गड़बड़ी की शिकायते मिल रही थी। आज पुलिस ने छापे की कार्यवाही मे सेंटर पर छापेमारी की गयी। आरोपियों मे दीपक पुत्र अरुण कुमार निवासी मोहित विहार जीएमएस रोड 40 वर्ष (संचालक), रंजीता सहगल पत्नी दीपक निवासी मोहित विहार जीएमएस रोड 40 वर्ष ( सह संचालक), राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी 86 विंग नंबर 3 मिट्टीवेरी थाना प्रेम नगर देहरादून उम्र 30 ,कामिल पुत्र ईशाक निवासी मोहल्ला मॉडल टाउन खालापार सिविल लाइन मुजफ्फरनगर यूपी हाल निवासी होम नांगल हाइट कैनाल रोड थाना राजपुर उम्र 50 व चरणजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय दर्शन सिंह सैनी निवासी अलीगढ़ हाल निवासी 99 A कनॉट प्लेस देहरादून 48 वर्षी रिसेप्शनिस्ट शामिल हैं।
गौरतलब है की दून मे स्पा सेंटर की आड़ मे देह व्यापार के कई मामले सामने आ चुके है, लेकिन इन पर अंकुश नही लग पा रहा है।