पौड़ी। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव में आयोजित जिलास्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में सभी विकासखंडों से आए कक्षा 3 के चयनित छात्रों ने प्रतिभाग किया। निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में गणित और हिन्दी भाषा की लिखित और मौखिक परीक्षा हुई। जिसमें विकासखंड जयहरीखाल के रा प्रा वि नगधार के छात्र आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्तकर 10000 की ईनामी धनराशि हासिल की। आदित्य ने दोनों विषयों में अपना दबदबा बनाए रखा।
राज्य स्तर की प्रतियोगिता एससीईआरटी देहरादून में प्रतिभाग करने हेतु छात्र और शिक्षक सन्तूदास को डायट के प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र सिंह राणा और जिला शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल द्वारा दिशा निर्देश और शुभकामनाएं दी। रा प्रा वि ज्यूंदेल्यूं नैनीडांडा की छात्रा आराध्या द्वितीय और रा प्रा वि परसूला दुगड्डा के छात्र तनुज तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर एफ.एल.एन. समन्वयक जगमोहन कठैत, गणित विभागाध्यक्ष नारायण उनियाल, हिन्दी विभागाध्यक्ष रेणु, जिला संसाधन के प्रवक्ता डॉ.अरविन्द, शोध एवं मूल्यांकन विभाग के प्रवक्ता विमल ममगाई सहित जिले के सभी विकासखंडों से आए शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे। जिला समन्वयक समग्र शिक्षा गरिमा व्यास, प्राथमिक शिक्षक एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान, महामंत्री मनीष राणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल अमित चन्द, बीआरसी समन्वयक मोहन गुसाई, ब्लॉक प्रमुख दीपक भण्डारी आदि ने खुशी जताते हुए छात्र और शिक्षक को उज्जवल भविष्य और राज्यस्तर पर जिले का नेतृत्व करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।