जयहरीखाल। विकासखंड जयहरीखाल के बीआरसी खुण्डोली में आयोजित निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में नौ संकुलों के कक्षा 3 के चयनित छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें रा प्रा वि नगधार के छात्र आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और 5000 की ईनामी धनराशि जीती। प्रथम विजेता छात्र को 15 फरवरी को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी में प्रतिभाग करना है।
विजेता छात्र और शिक्षक सन्तूदास को खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित चन्द, ब्लॉक प्रमुख दीपक भण्डारी, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विपिन धस्माना, जनसेवा मंच लैंसडौन के अध्यक्ष मनोज दास, ग्राम प्रधान नगधार अनीता देवी, प्राथमिक शिक्षक एसोशिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष विपुलदीप भण्डारी, बीआरसी समन्वयक मोहन गुसाई, सीआरसी समन्वयक ताजबर टम्टा, विजय दीपक खेतवाल, भावना वर्मा, नेहा, प्रशान्त धस्माना, महिपाल, अर्जुन नेगी, भास्कर काला, सतीश आदि शिक्षकों और गणमान्य लोगों ने उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।