देहरादून। विभिन्न विभागो में स्थानांतरण एक्ट के उल्लंघन की शिकायतों पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने नाराजगी जतायी है। परिषद मामले मे मुख्य सचिव से मिलेगा।
परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता आर पी जोशी बताया कि इसे लेेेकर आयोजित वैैठक मे प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा विभिन्न विभागों में स्थानांतरण एक्ट का उल्लंघन करते हुए, किए गए स्थानांतरणों की प्राप्त हो रही शिकायतों पर आज गहन चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया । प्रदेश महामंत्री भट्ट ने इस बात पर चिंता जाहिर की कि एक्ट लागू होने के चार वर्षों के उपरांत भी स्थानांतरण एक्ट का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है और अधिकारी मनमाने ढंग से एक्ट के अंतर्गत स्थानांतरण कर रहे हैं । प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने कहा कि संघ विभिन्न कर्मचारी संगठनों से प्राप्त हो रही शिकायतों पर नजर बनाए हुए हैं, और समस्त संगठनों से यह भी आह्वान किया गया कि जिन जिन घटक संघों में एक्ट का दुरुपयोग कर गलत स्थानांतरण किए गए हैं वह इसकी सूचना परिषद को दें। जल्द ही उक्त समस्त प्रकरणों को लेकर परिषद का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय से वार्ता कर समस्त विभागों के प्रकरणों का समाधान करा लेगा ।