देहरादून। उतराखंड आयुर्वेदिक विवि मे तमाम अनियमितताओ को देखते हुए अब शासन ने सभी वित्तीय अधिकार जिलाधिकारी को सौप दिये है।
गौरतलब है कि आयुर्वेदिक विवि मे नियुक्तियो मे धांधली, वित्तीय अनियमितता को लेकर विजिलेंस जांच के आदेश भी शासन स्तर से विगत माह हुए है। वही कुलपति सुनील जोशी की कुलपति पद को लेकर योग्यता को लेकर मानको की अनदेखी और गलत शपथ पत्र दिये जाने के आरोपों के चलते हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज के डी शाही की अध्यक्षता मे जांच चल रही है। हालांकि कुलपति की नियुक्ति को लेकर हाई कोर्ट मे भी मामले पर सुनवाई चल रही है।
तमाम तरह से जांच के बाद भी वित्तीय अधिकार को लेकर शासन कोई सटीक निर्णय नही ले पाया था। आखिरकार अब वित्तीय अधिकारों पर शासन ने निर्णय लेकर डीएम को जिमेदारी दे दी।