धूमधाम से मनाया गया रिखणीखाल वार्षिकोत्सव,रंगारंग प्रस्तुतियों ने बाँधा समा – News Debate

धूमधाम से मनाया गया रिखणीखाल वार्षिकोत्सव,रंगारंग प्रस्तुतियों ने बाँधा समा

वयोवृद्ध नागरिकों, महिलाओं का सम्मान, मेधावी छात्र छात्राएं भी सम्मानित

देहरादून। देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का 9 वां वार्षिकोत्सव आज कृष्णा गार्डन कारगी चौक देहरादून के परिसर में भव्य, हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता अनिल गोयल, विशिष्ट अतिथियों में रघुवीर सिंह बिष्ट निदेशक हिल डेवलपमेंट मिशन, प्रदीप रावत संयुक्त शिक्षा निदेशक, नीरज पंत तथा प्रकाश सुमन ध्यानी थे। मंच का संचालन संयुक्त रूप से धर्मेन्द्र सिंह नेगी(चुरानी) व रश्मि नेगी (कंडिया) तथा धर्मेन्द्र सिंह नेगी ने किया।

दीप प्रज्वलन रघुवीर सिंह बिष्ट व प्रदीप रावत ने संयुक्त रूप से किया। सरस्वती वंदना में बालिका अनन्या देवरानी द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी गई। मशहूर लोक गायिका पुष्पा रावत (डबराड)व उनकी टीम में शामिल निशा पारू, सरिता,बबली द्वारा अभिनन्दन गीत प्रस्तुत किया गया। आराध्या रावत ने ‘ ना बैठ चरखी मा’ की शानदार प्रस्तुति दी।इसके बाद उर्मिला रावत व उनकी टीम में शामिल कलाकारों पुष्पा रावत, आशा रावत, महेश्वरी, कुसुम, पवेत्री, किरन, बीना,रुचि, गीता,उर्मिला ने सुन्दर गढ़वाली गीत गाया। सीमा शाह की टीम ने भी बहुत ही सुन्दर अभिनय किया व खूब वाह-वाही बटोरी। एक ही परिवार के चार महिलाओं ने प्रस्तुति दी।

समिति द्वारा रिखणीखाल के वयोवृद्ध नागरिकों, महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमे झबर सिंह ,97 वर्ष ग्राम रत्वाड आनन्द सिंह नेगी 92 वर्ष ग्राम द्वारी, सुबेदार मेजर/ऑनरेरी कप्तान उम्मेद सिंह रावत 90 वर्ष ग्राम मुन्डेणा आदि को सम्मानित किया गया।

परिसर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कारगी,आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर निरंजन पुर देहरादून, वैलमेड अस्पताल क्लेमेन्टाउन द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाइयां वितरण की गई। पर्वतीय जैविक खाद्य पदार्थ का स्टाल भी लगाया गया। उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, आई सी एस ई बोर्ड के 90% से अधिक अंक प्राप्त छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।

समिति के महासचिव जयपाल सिंह रावत द्वारा देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का इतिहास व किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *