देहरादून। कल होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है। जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने
मतगणना कार्य हेतु जनपद के सर्वे आडिटोरियम हाथीबड़कला में दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यवस्थाओं को परखा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कर्मचारी मतगणना के दौरान दिए गए दायित्व का निर्वहन भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन एवं दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। साथ ही मतगणना कार्य त्रुटिरहित सम्पादित करने हेतु सभी कार्मिकों परीक्षण को गम्भीरता से लें तथा प्रशिक्षण में मास्टर ट्रैनरो द्वारा बताई जा रही बारिकियों को ध्यानपूर्वक समझते हुए किसी प्रकार की शंका होने पर उसका तत्काल मास्टर ट्रैनरो से समाधान करें। जिससे मतगणना के दिन किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। मतदान तीन प्रकार से किया गया है,जिसमें पोस्टल बैलेट, इलैक्ट्रानिक ट्रांसमीटेड पोस्टल बैलेट तथा ईवीएम की मतगणना की जाएगी। कार्मिकों को तीनों प्रकार की मतगणना के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर द्वारा मतगणना हेतु नियुक्त कार्मिकों मतगणना के दौरान निभाये जाने वाले दायित्वों एवं बारीकियों के व्यवहारिक एवं तकनीकि प्रशिक्षण देते हुए सभी पहलुओं के बारे में विस्तार बताया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रैनर एम.एम खान एवं अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे।