उत्तराखंड महोत्सव में राजेश खनवाल के “क्रीम पोडरा” गीत पर जमकर थिरके लोग – News Debate

उत्तराखंड महोत्सव में राजेश खनवाल के “क्रीम पोडरा” गीत पर जमकर थिरके लोग

लखनऊ(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। लखनऊ में आयोजित उत्तराखण्ड महोत्सव में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इस दौरान आर्ट्स एंड कल्चरल ग्रुप द्वारा उत्तराखंड का छोलिया नृत्य पेश किया गया। वहीं उत्तराखंड के लोक गायक राजेश खनवाल ने अपने गीतों पर उपस्थित लोग जमकर थिरकने को मजबूर कर दिया।

शुक्रवार को लखनऊ के गोमा तट स्थित पं. गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में आयोजित उत्तराखंड महोत्सव के सातवें दिन बतौर मुख्य अतिथि डा. बलकार सिंह (आईएएस) आयुक्त आवास एवं विकास लखनऊ विशिष्ट अतिथि डीएन पाण्डेय मार्केटिंग मैनेजर भारतीय जीवन बीमा निगम एवं अजय कुमार प्रोडक्ट मैनेजर भारतीय जीवन बीमा निगम सहित महापरिषद के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान महापरिषद के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।
परिषद के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह कनवाल ने बताया कि केके अस्पताल द्वारा प्रतिदिन मेडिकल चेकअप कैम्प लगाकर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जा रहा है। वहीं, कुमाऊं के स्टाल पर लोहे के बर्तन, अल्मोड़ा प्रसिद्ध बाल मिठाई, सिंगोड़ी व चाकलेट, पहाड़ी दालें, सिल पिसा लूंण आदि पहाड़ी उत्पादों व ब्यंजनों की खरीददारी हेतु भारी भीड़ उमड़ रही है। भदोही से आए स्टाल पर कालीन, गलीचे व मैट आदि भी लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं।
सांस्कृतिक सचिव महेन्द्र गैलाकोटी ने बताया कि लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से आई झोड़ा टीमें पारंपरिक वेष भूषा में सांस्कृतिक विधा का सुंदर प्रदर्शन हर रोज कर रही हैं।उधांचल कला केन्द्र अल्मोडा द्वारा सुन्दर छोलिया नृत्य महोत्सव स्थल पर किया जा रहा है।
आज आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में बीस प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जिनिशा प्रथम, त्वरिती द्वितीय व नविका पोरवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। नींबू रेस में साक्षी प्रथम, रजनी द्वितीय तथा वन्दना तृतीय स्थान पर रही। लोक संस्कृति एवं समाज कल्याण समिति द्वारा मन्दाकिनी बहुगुणा के नेतृत्व में महिला कलाकारों ने कृष्णा पर आधारित लोकनृत्य, तृप्ति गुप्ता का भरत नाट्यम व भक्तिमय श्री राम स्तुति की प्रस्तुतियाँ दी गयी।
उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गायक राकेश खनवाल ने क्रीम पौडरा, हिमुली थोकदारे की चेलि हिमुली तथा अन्य कुमाऊँनी गानों की रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शको को थिरकने में मजबूर कर दिया। उधर, डांस उत्तराखंड डांस व झोड़ा नृत्य प्रतियोगिता में कलाकारों द्वारा भी अपनी अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। जिन्हें उपस्थित जनसमूह द्वारा काफी सराहा गया।
संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से यश म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीता आहूजा के नेतृत्व में अयोध्या से आये कलाकारों ने बधावा लोक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी सुन्दर लोक विधा से परिचय कराया।
महापरिषद के संयोजक दीवान सिंह अधिकारी, महासचिव भरत सिंह बिष्ट, अवधेश कोठारी, जगत सिंह राणा, लाल सिंह, ललित बिष्ट, महेश रौतला, भुवन पटवाल, केएस चुफाल, सुनील उप्रेती, मोहन पंत, रमेश चन्द्र सिंह अधिकारी, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट व पंकज खर्कवाल सहित अन्य सदस्य महोत्सव को सफल बनाने में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *