केदारशिला पर विपक्ष के आरोप पर बोले धामी, बाबा केदार करेंगे न्याय
केदारनाथ। केदारनाथ विस उप चुनाव मे इस बार खामोशी है। चुनावी मौसम कभी ढोल नगाड़ों के शोर और सन्नाटे को चीरती मंदाकिनी भी शांत है। शरद काल मे चुनाव प्रचार पर इसका खासा असर दिख भी रहा है। यात्रा मार्ग पर छोटे स्टेशनों पर पोस्टर, बैनर तो दिख रहे हैं, लेकिन अभी प्रचार ने अभी पूरी गति नही पकड़ी है। लेकिन मंगलवार को सीएम धामी सन्नाटे को तोड़ते नजर आये और उन्होंने विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया।
मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के चंद्रापुरी मे भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के सम्मेलन मे भागेदारी के बाद कुछ गर्माहट महसूस की गयी। संगठन स्तर से इसके लिए बड़ी तैयारी की गयी थी।
लय पकड़ रहे चुनाव मे अब तक जो आरोप प्रत्यारोपों का दौर चला वह कितना असरकारी होगा इसे लेकर भी स्थिति स्पष्ट नही है। कांग्रेस यात्रा को डायवर्ट करने, रोजगार, केदारनाथ आपदा मे प्रबंधन सहित केदार शिला को दिल्ली ले जाने पर भाजपा की घेरेबंदी कर रही है।
चंद्रापुरी मे सीएम धामी ने सभी मामलों पर स्थिति स्पष्ट करने के साथ ही विपक्ष पर आक्रामक रूप से पलटवार किया। यात्रा को डायवर्ट को धामी ने बचकाना बयान बताया तो साथ ही सवाल दागा कि चार धाम यात्रा पर आया श्रद्धालु किसी दूसरे स्थान पर कैसे जायेगा? केदार धाम सहित राज्य के सभी तीर्थ आज विश्व पटल पर है। धामी ने आपदा के सवाल पर उल्टे कांग्रेस पर आक्रामक प्रहार कर दिया। उन्होंने कहा कि 2013 मे केदारघाटी के लोगों ने आपदा का मुकाबला किया और उन्हे सरकारी मदद नही मिली। तंज कसा कि राशन के वाहन इसलिए दिल्ली मे खड़े रह गए, क्योंकि कांग्रेसी युवराज विदेश दौरे पर थे। लोगो को राहत की बात दूर घपले घोटाले नजीर पेश की। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धिया भी गिनाई। उन्होंने केदारनाथ से दिल्ली शिला ले जाने पर कहा कि इस भ्रामक प्रचार मे जुटे कांग्रेस को भी कुछ हासिल नही होगा और बाबा केदार न्याय करेंगे।
दूसरी ओर कांग्रेस से हरीश रावत, गणेश गोदियाल और अन्य नेता प्रचार मे जुटे है। बूथ लेबल तक मजबूत संगठन और केदारनाथ मे विकास कार्यों को भाजपा जीत का आधार मान रही है तो वहीं कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल को भुनाने का दावा कर रही है। ऐसे मे दो तीन दिन मे जब क्षेत्र मे बड़े नेताओं की आमद बढ़ेगी तो सियासी रुख सामने आयेगा।