देहरादून। कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि कुछ एग्ज़िट पोल के नतीजों ने राज्य के लोगों के माथे पर शिकन डाली है,लेकिन यह सत्तारुढ दल के इशारे पर माइंड गेम खेला जा रहा है। सोशल मीडिया पर जारी बयान में उन्होंने कहा कि लोगों को लग रहा है कि उन्होंने वोट परिवर्तन के पक्ष में दिया तो फिर भाजपा की वापसी कैसे हो रही है। कुछ एग्ज़िट पोल में पार्टी विशेष के लिए 32 से 42 सीट का अनुमान या इस नंबर से यहां तक सीट हासिल करेगी जो कि एग्ज़िट पोल का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि जनता ही परिवर्तन की अगुवाई कर रही थी और हमने चुनाव अभियान में यह गहराई से अनुभव किया। रावत ने कहा कि कांग्रेस ने जनता की जरूरतों के मुद्दे पर चुनाव लड़ा इसलिए जनता किसी को सुनना पसंद नहीं कर रही है। उन्होने कहा कि कुछ ऐसी एजेंसी भी जो दूर से भी मित्रता न रखने वाली है वह भी कांग्रेस की सरकार बना रहे है। उन्होंने कहा कि एग्ज़िट पोल एक विधा है और उस पर शंका नहीं,लेकिन एग्ज़िट पोल करवाने वाले किस भावना से करवा रहे है उस पर तो विचार किया जा सकता है।