कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। पुलिस ने जल संस्थान कार्यालय में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने जल संस्थान कार्यालय से चोरी हुआ सामान बरामद किया है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत 30 सितंबर को जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता त्रिभुवन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि रात्रि के समय जल संस्थान कार्यालय का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति फायर हाइड्रेंट नोजल समेत कुछ नए व पुराने मीटर चोरी कर ले गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(सी) /331(04) के तहत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस टीम द्वारा इस मामले में अभियुक्त सुहैल पुत्र नसीम निवासी निकट बिलाल मस्जिद लकड़ी पड़ाव को चोरी के माल सहित कौडिया फाटक कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह, मुख्य आरक्षी चरण सिंह व आरक्षी चंद्रपाल शामिल थे।