देहरादून। उत्तराखण्ड भारत स्काउट्स एवं गाइडस प्रादेशिक शिविर स्थल भोपाल पानी देहरादून में सात दिवसीय एडवांस शिविर का सुबह सर्वधर्म प्रार्थना के साथ विधिवत रूप से संपन्न हो गया। 7 दिवसीय शिविर में स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टेनस द्वारा स्काउट गाइड ध्वज शिष्टाचार, बी पी सिक्स, पायनियरिंग, टेंट लगाना एवं प्राथमिक चिकित्सा के साथ साथ, विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। इस दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न जानकारियां दी गई। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान उन्होंने जो सीखा उसे जीवन उपयोग मे लाएं और सेवा कार्यों मे प्राथमिकता दे।
समापन समारोह शिविर संचालिका एवं प्रादेशिक संगठन कमिश्नर श्रीमती अंजली चंदौला की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान सभी स्काउट्स एवं गाइड्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षणर्थियों का कहना है की इस शिविर से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला जिसे वे अपने विद्यालय के स्काउट्स को सिखाएंगे। इस प्रशिक्षण में 61 स्काउट्स एवं 22 गाइड्स ने प्रतिभाग किया। जिसमे सबसे अधिक टिहरी जिले से कल 49 स्काउट मास्टर्स और गाइड्स कप्तान ने प्रतिभाग़ किया। लीडर ऑफ द कोर्स राकेश मोहन काला प्रादेशिक सचिव उत्तराखण्ड भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रहे। रविंद्र मोहन काला ने सभी स्काउट्स एवं गाइड्स को स्काउट नियम एवं कर्तव्यों का पालन कर स्काउट्स को अपने अपने स्कूलों में अच्छे से चलाने के लिए प्रेरित किया तथा सभी स्काउटस एवं गाइडर्स को शुभकामनाएं दी।
साथ ही प्रादेशिक संगठन कमिश्नर श्रीमती अंजली चंदोला, प्रादेशिक संयुक्त मंत्री श्रीमती कल्पना धामी, मुख्य प्रशिक्षकों में इब्ने हसन जिला कमिश्नर उधम सिंह नगर, सोमनाथ पोस्ती जिला कमिश्नर रुद्रप्रयाग, कुंवर लाल शाह जिला संगठन कमिश्नर टिहरी, कुलमेंद्र शाह प्रादेशिक कोऑर्डिनेटर ओ0वाई0एम0एस0 तथा श्रीमती शांति रतूड़ी, श्रीमती शोभा डोभाल के साथ साथ श्री विश्व प्रकाश मेहरा, श्री आदित्य नारायण, डॉ संध्या पंवार आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये । इस शिविर में टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, हरिद्वार, चमोली, एवं पौड़ी के स्कोट्स एवं गाइड्स मे राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट से विश्व प्रकाश मेहरा, रा इ का चाका से डॉ संध्या पंवार, क्यारा जमोला से आदित्य नारायण, रा इ का चमियाला से दिनेश बिजलवान, पृथु भंडारी, स्काउट्स सचिव नरेंद्र नगर कुशवाहा आदि उपस्थित रहे