देहरादून। मानसून की विदाई से पहले मौसम ने उग्र रूप अखित्यार कर लिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों मे भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आम जनता से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
अल्मोड़ा,पिथौरागढ़,बागेश्वर, चंपावत नैनीताल, उधमसिंघनगर, चमोली, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों के जिलाधिकारी और प्रशासनिक मशीनरी को अगले 24 से 48 घंटे हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

