देहरादून। पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।
रविवार को ऋषिकेश पुलिस द्वारा राम मंदिर तिराहा हॉट रोड आईडीपीएल के पास से आकास्मिक चेकिंग के दौरान 01 आरोपी रानी पत्नी दीवान सिंह को 10.35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि उसका पति दीवाना सिंह पूर्व में अवैध शराब/मादक पदार्थो की तस्करी का काम करता था, जो 02 से 03 बार जेल भी जा चुका है तथा वर्तमान में देहरादून में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती है। पति के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती होने के बाद आरोपी जल्दी पैसा कमाने के लालच में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हो गई।