रिखणीखाल पुलिस ने महिलाओं को संगोष्ठी के माध्यम से किया जागरुक – News Debate

रिखणीखाल पुलिस ने महिलाओं को संगोष्ठी के माध्यम से किया जागरुक

कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चन्द)। रिखणीखाल थाना पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा पर जन जागरूकता संगोष्ठी आयोजित कर उन्हें विभिन्न अपराधों से बचाव व कानूनी जानकारियां देकर जन जागरूक किया गया। उन्होंने किसी भी प्रकार की घटना होने पर डायल 112 या नजदीकी थाना चौकी में सूचना देने के लिए प्रेरित किया।

सोमवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव के अवसर पर प्रतिभाग करने आये कुल 31 महिला मंगल दल की सदस्यों तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के द्वारा महिला सुरक्षा पर जन जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गयी।
संगोष्ठी में उपस्थित महिलाओं को साइबर व महिला अपराधों से कैसे बचा जाय और नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता, साइबर अपराध, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव / ह्यूमन ट्रेफकिंग, डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1091 तथा उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में निहित प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले गौवंश स्वामियों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में जन जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने पुलिस के द्वारा की गई संगोष्ठी के माध्यम से बताये गए कानूनी जानकारी को प्रासंगिक बताते हुए पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित भी किया।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने उपस्थित महिला मंगल दल की सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस के द्वारा महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम को गांवो में जाकर भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मनोहर लाल देवरानी, जिला पंचायत सदस्य शालिनी बलोदी, ज्येष्ठ प्रमुख चंद्र भूषण नौंगाई, अध्यक्ष प्रधान संगठन रणवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी नरेश सुयाल, युवा कल्याण अधिकारी महेश राठौर, अपर उप निरीक्षक कैलाश जोशी, मुख्य आरक्षी सुरजीत सिंह व महिला आरक्षी चंदा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *