देहरादून। पुलिस ने महिला का खोया हुआ लैपटॉप व ₹15000/- रूपये लौटाकर उसके चेहरे पर खुशियां लौटा दी। महिला ने दून पुलिस का आभार प्रकट किया है।
आज कोतवाली ऋषिकेश में एक महिला मनीषा केसकर पत्नी श्री अवधेश कुमार निवासी इज्जत नगर बरेली उत्तर प्रदेश द्वारा आकर अवगत कराया गया कि वह हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए टेंपो / विक्रम में बैठी थी जिसमें उसका बैग छूट गया। बैग में उसका लैपटॉप व ₹15000 नगद व आवश्यक कागजात थे जो मिल नही रहे है।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टेंपो के विषय में जानकारी हासिल की। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की मदद से चन्द घण्टो मे ही महिला का खोया हुआ बैग व लैपटॉप व ₹15000/- रूपये लौटाकर महिला के चेहरे पर खुशी लौटा दी। ऋषिकेश पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही एवं अपना लैपटॉप व 15000 रूपये पाकर महिला व उसके परिजनो द्वारा उत्तराखंड पुलिस की प्रंसशा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया।