माध्यमिक विद्यालयों के टीम स्पर्धा के ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन खेल शुरू – News Debate

माध्यमिक विद्यालयों के टीम स्पर्धा के ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन खेल शुरू

जयहरीखाल। आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज लैंसडाउन में ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन खेलों का आगाज हो गया है।

ब्लाक खेल समन्वयक पूरण सिंह नेगी ने बताया की ब्लाक के सभी विद्यालयों के बच्चों ने खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पहले दिन के खेल में कबड्ड़ी अण्डर 17 बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज कांडाखाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इण्टर कालेज धौलखेतखाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग अण्डर 17 खो खो प्रतियोगिता में असनखेत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बरस्वार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो खो बालक वर्ग अण्डर 17 में राजकीय इंटर कॉलेज कांडाखाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इण्टर कालेज दुधारखाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल अन्डर 18 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अधारियाखाल, द्वितीय स्थान पर कमलखेत बन्दूण रही। वॉलीबाल बालिका अंडर 17 में प्रथम जयहरीखाल और द्वितीय स्थान पर सारी रही। बालीबाल अण्डर 17 बालक वर्ग में दुधारखाल प्रथम एवं धौलखेतखाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में बरस्वार ने प्रथम स्थान एवं लैंसडाउन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।अण्डर 19 बालक वर्ग में जयहरीखाल ने प्रथम स्थान एवं धौलखेतखाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट के ट्रायल में ब्लॉक की टीम भी गठित की गई। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद, बीआरसी समन्वयक मोहन गुसाईं, सीआरसी समन्वयक खैरासैंण सन्तूदास, निर्णायकों की भूमिका में महेश कुकरेती, नरेश देवरानी, विनोद बिष्ट, शेखर सिंह, राकेश कंडवाल, प्रमोद कुमार, राकेश कठैत, मनीष विष्ट सूरज रमोला, हेमंत कुमार, परीक्षित, राजेश डबराल आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *