देहरादून। सिल्वर वैल एकेडमी अपर नकरोंदा में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राधा कृष्ण की झांकियां ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कपरूवाण शास्त्री ने कहा कि आज विद्यालय में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने राधा कृष्ण की भूमिका में सुंदर कार्यक्रमों की झड़ी लगाकर यह साबित कर दिया की विद्यालय में शिक्षा के साथ छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा की जीवन में हमेशा सत्य और निष्ठा के मार्ग पर हमें चलना चाहिए। विद्या का धन अनमोल धन है इसलिए सभी छात्र-छात्राएं मन लगाकर के विद्या अध्ययन करने का काम करें।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना रतूड़ी विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती अंजना कपरूवाण श्रीमती विभा बिष्ट पूजा रमोला श्रीमती अनीता रौथाण कुमारी पूजा कुमारी प्रीति जुयाल उर्वशी भट्ट कमला कुकरेती पूजा देवी हंसदीप कौर और रश्मि रावत सावित्री कठैत आदि प्रमुख रूप से थे।
