देहरादून। आय से कई सौ गुना अधिक संपत्ति मामले में फंसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को शासन ने निलंबित कर दिया है। शासन से इस आशय का पत्र जारी हो गया है। उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप है। आज यादव विजीलेंस के सामने उपस्थित भी हुए थे।
इससे पहले उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने यादव को आज साढ़े 12 बजे तक विजिलेंस के समक्ष पेश होने और जांच में सहयोग के निर्देश दिए। मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 23 जून नियत की गई है। आईएएस यादव 30 जून को रिटायर होंगे। हाईकोर्ट मामले में 23 जून को अगली सुनवाई करेगा।
यचिका मे उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अमेरिका के कैलिफोर्निया और बेटा फिजी में वकील है। पत्नी लखनऊ के एक काॅलेज की प्रबंधक है। उन्हें मीडिया ट्रायल के जरिये परेशान किया जा रहा है।