किशोर को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, खोजबीन जारी – News Debate

किशोर को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, खोजबीन जारी

नानकमत्ता(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे एक किशोर पर मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया। मगरमच्छ किशोर को नाले में खींच ले गया है। क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ पुलिस व वन विभाग की टीमें किशोर की खोजबीन में जुटी हुई हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

स्थानीय ग्राम बरकी डांडी, पीपलगोला निवासी 15 वर्षीय किशोर दलजीत सिंह पुत्र बलकार सिंह गुरुवार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे अपने पिता व भाई के साथ खेत में पशुओं के लिए चारा काटने जा रहा था। नानक सागर जलाशय के निकट नाले के पास घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने अचानक हमला दलजीत सिंह पर हमला कर दिया। मगरमच्छ दलजीत को खींचकर नानक सागर के किनारे स्थित नाले में ले गया।

इस घटना की सूचना मिलते ही नानकमत्ता पुलिस व वन क्षेत्राधिकारी जौलासाल केआर टम्टा वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के साथ पुलिस व वनकर्मियों की टीमें किशोर की खोजबीन में जुटी हुई है। खोजबीन में लगी टीमों को शाम तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
उधर, इस हादसे की खबर मिलते ही दलजीत सिंह के घर मे कोहराम मच गया है। वहीं ग्रामीण में दहशत का माहौल बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *