नहाते वक्त सहस्त्रधारा मे बह गए 2 युवक,मौत, सहसपुर मे मिला युवक का शव – News Debate

नहाते वक्त सहस्त्रधारा मे बह गए 2 युवक,मौत, सहसपुर मे मिला युवक का शव

देहरादून। मानसूनी सीजन मे अनहोनी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है। आज सहस्त्रधारा मे नहाने गए दो युवक बह गए। युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं सहसपुर मे तेज बरसाती नाले मे युवक बह गया। युवक का शव बरामद किया गया है।

आज कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि सहस्त्रधारा में नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर 02 युवक नदी में बह गये हैं। सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची तथा नदी में बहे युवकों की तलाश हेतु सर्च अभियान चलाया गया। घटना स्थल से 300 से 400 मीटर आगे पुलिस टीम द्वारा नदी में बहे दोनो युवकों के शव बरामद किये गये। युवकों की शिनाख्त इंद्रपाल पुत्र राम सुख निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली उम्र 35 वर्ष तथा भूपिंदर राणा पुत्र लालसिंह राणा निवासी अमन विहार, सुल्तानपुरी, दिल्ली, उम्र 36 वर्ष के रूप मे हुई।

बताया जाता है कि दोनो युवक अपने अन्य मित्रों के साथ दिल्ली से देहरादून घूमने के लिये आये थे तथा आज सहस्त्रधारा में नहाने के दौरान उनके से एक युवक नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। जिसे बचाने के लिये उसके दो अन्य साथियों ने नदी में छलांग लगा दी, परन्तु नदी का बहाव तेज होने के कारण उनमें से 02 युवक नदी के तेज बहाव में बह गये तथा 01 युवक को मौके पर मौजूद लोगों द्वारा नदी से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस द्वारा दोनो मृतकों का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु शवों को मोर्चरी भिजवाया गया है। शेष कार्यवाही प्रचलित है।

सहसपुर मे बरसाती नाले मे बहा युवक, शव बरामद

बुधवार को थाना सहसपुर मे शकुन पंवार व विपिन प्रसाद निवासी देहरादून ने आकर सूचना दी की बुधवार की रात्रि वे अपने दोस्त आशीष कलूड़ा के साथ सेलाकुई से शंकरपुर आ रहे थे। रास्ते में कैंचीवाला स्थित रामखाले को पैदल पार करने के दौरान आशीष कलूडा नाले में बह गया, जिसकी उनके द्वारा रात भर तलाश की गयी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

सूचना पर थाना सहसपुर से प्रभारी निरीक्षक सहसपुर पुलिस फोर्स व एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुँचे तथा युवक की तलाश हेतु सर्च अभियान चलाया गया। सर्चिंग के दौरान पुलिस टीम को घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम चांचक स्थित रामखाले में किनारे झाड़ियां में फंसा एक शव मिला, जिसकी पहचान आशीष कलूडा पुत्र श्री रामपाल निवासी आईटीआई शंकरपुर मूल पता ग्राम गलोनी, तहसील प्रतापनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल से हुई, जो कल रात रामखाले में आए बरसाती पानी मे बह गया था। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है, शव के पंचायतनामें व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *