कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चंद)। पुलिस ने साईबर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिरों को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि विगत 25 मई नीलम भण्डारी पत्नी धीरेन्द्र सिंह निवासी तोमर कालोनी मानपुर कोटद्वार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पति को ऑनलाइन फाईनेन्स कम्पनी से लोन दिलाने हेतु जमीन के कागजात व लोन की फीस जमा करने के नाम पर 12 लाख रुपये की धोखाधडी की है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने भादवि की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने जांच के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 467, 468, 471 व 120 बी की बढोत्तरी की थी।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की सुरागरसी करते हुए अनेक राज्यों में दबिश दी गई। सर्विलांस व सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने अपराध लिप्त दो आरोपियों गोखलेश भट्ट पुत्र स्व. कमलेश भाई निवासी ग्राम नारिया मित्तुल पार्क सोसाईटी थाना नाडिया जिला खेडा (गुजरात) व विजय कुमार शर्मा पुत्र गोपाल भाई शर्मा निवासी डाकोर जमुना सोसाईटी थाना डाकोर जिला खेडा (गुजरात) को गुजरात से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चार मोबाईल फोन, एक लैपटाप व कुछ अन्य दस्तावेजों को बरामद किया है। इस अपराध में शामिल एक अन्य 75 वर्षीय अभियुक्त नरेंद्र भाई पटेल पुत्र हिम्मत भाई पटेल निवासी कृष्णा कॉटेज, विनोद काका मार्ग जिला आनंद, (गुजरात) कैंसर पीड़ित था। जिसे धारा 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक पंवार, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोरा, मुख्य आरक्षी संजय, आरक्षी (सीआईयू) हरीश लाल
व आरक्षी (साइबर) अमरजीत शामिल थे।