कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चन्द)। लैंसडौन वन विभाग कार्यालय के समीप गुस्साए एकड़ जंगली हाथी ने आज सांय एक स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
रविवार शाम वन विभाग के तिलवाढांग बैरियर के समीप जंगल से एक जंगली एकड़ हाथी खोह नदी में पानी पीने के लिए उतर रहा था। इस दौरान हाथी को देखने के लिए सड़क के दोनो ओर लोगों की भीड़ जुट गई थी। सड़क में लोगों व वाहनों की आवाजाही तथा शोरगुल के कारण हाथी सड़क पार कर खोह नदी में नहीं उतर पा रहा था।
इस दौरान वन विभाग बैरियर में तैनात वनकर्मी वाहनों व लोगों को रोककर हाथी को रास्ता देने की कोशिश कर रहे थे। अचानक सड़क पर उतरकर गुस्साए हाथी ने लैंसडौन वन विभाग कार्यालय के गेट की तरफ दौड़ लगा दी। जिससे उधर की तरफ खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान जंगली हाथी ने सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी संख्या यूके15 ए/8330 को क्षतिग्रस्त कर वापस जंगल की ओर रुख कर दिया।
गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। क्षतिग्रस्त स्कूटी कालागढ़ टाइगर वन प्रभाग में तैनात एक संविदा कर्मी की बतायी जा रही है।