देहरादून/पौडी। पौड़ी के खिर्सू के क्षेत्र मे बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसके कारण कार में सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में 3 लोग घायल हो गये. जिनमें से एक का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है। दो को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेष भेजा गया है। ये सभी विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
एक अन्य घटना मे पौड़ी के ही कसानी बीरोंखाल से हरिद्वार जा रही एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसके कारण सूमो में बैठे 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से खाई से बाहर निकाला गया। जिसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल हंस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.