देहरादून। पर्यटक स्थलों में हुड़दंगी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने मालदेवता में 4 का चालान किया है। आज पर्यटक स्थल मालदेवता चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोडा सिरौली में 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कुछ व्यक्ति शराब के नशे में हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे हैं इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे तो मौके पर चार व्यक्ति शराब के नशे में मदहोश होकर हुड़दंग कर रहे थे। जिनको मौके पर काफी समझाने का प्रयास किया किंतु वह नहीं माने और जोर-जोर से हल्ला करने लगे। जिनका मेडिकल परीक्षण कराकर अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में चालान किया गया चारों अभियुक्तों को माननीय उप जिलाधिकारी न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
आरोपियों में शुभम पुत्र मुल्कराज निवासी ग्राम सोना तहसील उखीमठ जिला रुद्रप्रयाग हाल पता आमवाला रायपुर उम्र 22 वर्ष, सुदीप शाह पुत्र देवेंद्र चंद्र निवासी ग्राम अगस्त्यमुनि तहसील जिला रुद्रप्रयाग हाल पता ईश्वर विहार सी ब्लॉक हील्स के पास थाना रायपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष, अनूप कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी मकान नंबर 1 गुलाब नगर थाना बरेली हाल पता शिवालिक हिल्स एकेडमी के पास ईश्वर बिहार उम्र 22 वर्ष तथा प्रियांशु पुत्र देवेंद्र चंद निवासी ग्राम अगस्त्यमुनि तहसील उखीमठ जिला रुद्रप्रयाग हाल पता ईश्वर विहार शिवालिक हिल्स एकेडमी के पास थाना रायपुर देहरादून उम्र 19 वर्ष है।