महिला हितों पर बोलने का कांग्रेस को अधिकार नही: चौहान – News Debate

महिला हितों पर बोलने का कांग्रेस को अधिकार नही: चौहान

देहरादून। पीएम के दौरे से पहले कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि जो पार्टी महिलाओं के साथ अन्याय करने वाली अपनी महिला नेत्री को न्याय पत्र लेकर देवभूमि भेजती हो, उनको महिला हितों पर बोलने का नैतिक अधिकार नही है ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि शहीदों का अपमान, भ्रष्टाचार को शिष्टाचार, विकास को अवरूद्ध करना और धर्म संस्कृति का अपमान कांग्रेस की नीति और नीयत का हमेशा हिस्सा रहा है ।

प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्री चौहान ने कहा, जिस पार्टी की सरकारों हमेशा देश एवं सैनिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया हो, जिन्होंने मातृभूमि का एक बड़ा हिस्सा अपनी छवि सुधारने की सहूलियत के चलते चीन, पाकिस्तान और श्रीलंका को दे दिया हो, सैनिकों के लिए अत्याधुनिक हथियार एवं जीवन रक्षक उपकरण खरीदने से अधिक खरीद में मिलने वाली कमीशन अधिक जरूरी हो, दशकों तक वन रैंक वन पेंशन को बाधित करने, देवभूमि के सपूत जनरल रावत को सड़क का गुंडा बताने वालों पर आज तक कार्यवाही नही की।

उन्होंने आरोप लगाया कि महिला न्याय की बात करने वाली कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ताओं ने हाल में ही लोकसभा की महिला उम्मीदवारों को लेकर बेहद अपमानजनक एवं अभद्र टिप्पणी की। लेकिन उन पर किसी तरह की कार्रवाई करने के बजाय कांग्रेस हाईकमान ने उनमें से एक को न्याय पत्र लेकर उत्तराखंड भेजकर देवभूमि की मातृ शक्ति का अपमान किया है । जिसकी सजा कांग्रेस उम्मीदवारों को इस चुनाव में उत्तराखंड की माताएं बहिनें देने जा रही हैं।

उन्होंने विकास को लेकर कांग्रेस के आरोपों को हास्यपद बताते हुए कहा, आंख मूंदने से सच्चाई नकारी नही जा सकती है । आज चारो धामों से लेकर गांव गांव तक सड़कों का जाल बिछा है। रेल हवाई रोपवे सभी कनेक्टिविटी ने सफर बहुत आसान किया है। दशकों से लंबित परियोनाओं की शुरुआत से राज्य की विकास को रफ्तार दी है। आज उत्तराखंड के दशक की शुरुआत हो गई है । इन्वेस्टर समिट में 3.54 लाख करोड़ के निवेश एमओयू के साथ हुआ है। आज गरीबों को आवास, उस घर में अनाज की चिंता के लिए फ्री राशन, उस राशन को पकाने के लिए चूल्हे की व्यवस्था, हर घर में नल से जल और बिजली से रोशन है और बीमार होने पर 5 लाख तक मुफ्त बीमा है । उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, मोदी जी ने 10 वर्षों में 2 लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं उत्तराखंड को दी हैं, लिहाजा कांग्रेस बताए उनकी 10 वर्ष की मनमोहन सरकार ने राज्य को क्या दिया । देना तो दूर अटल सरकार के दिए विशेष राज्य के पैकेज को भी छीन लिया।

धामी जी सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया में कांग्रेस के शासन से जड़ जमाए हुए नकल माफियाओं को उखाड़ने का काम किया । आज पारदर्शी और ईमानदार भर्ती प्रक्रिया से सर्वकालिक रोजगार देने का काम किया है । ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल पहुंचने वाली है और टनकपुर बागेश्वर, उत्तरकाशी तक रेल पहुंचाने को लेकर सर्वे हो रहा है । स्थिति यह है कि पीएम मोदी और धामी के नेतृत्व में देश की तरह उत्तराखंड में विकास की बड़ी लकीर खींची जा रही है। डबल इंजन की सरकार विकास योजनाओं को धरातल पर उतार रही है।

चौहान ने कहा कि कांग्रेस लाख झूठी बयानबाजी करे या प्रपंच रचे, लेकिन देवभूमि की जनता जानती है। जनता ने भी देश की तरह प्रदेश में भी सभी पांचों सीटें लगातार तीसरी बार मोदी जी को आशीर्वाद स्वरूप देने जा रही है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *