देहरादून। एसटीएफ ने श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ मे एक हत्यारे को ढेर कर दिया। दूसरा मौके से फरार होने मे सफल रहा।
देर रात घटना उस वक्त हुई जब हरिद्वार के भगवानपुर मे चैकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह कलियर की तरफ भागने लगे। मुठभेड़ के दौरान एक गोली बदमाश को लगी और उसे सिविल अस्पताल रुड़की ले जय गया, जहाँ उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक बदमाश की शिनाख्त 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाश अमरजीत उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेंद्र फतेहपुर चूड़िया रोड नगली भट्ट अमृतसर के रूप मे हुई। सीसीटीवी फुटेज मे बाइक से भागते दो बदमाशों की तस्वीर सामने आयी थी। घटना के बाद आरोपियों की धर पकड़ के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। उत्तराखंड के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी खुद श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा गए थे।
सुबह टहलने के निकले थे डेरा प्रमुख, तब बरसाई गोलियां
28 मार्च को नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाद मे हमलावर भाग निकले। घटना के बाद क्षेत्र मे दहशत का माहौल है।
डेरे के सेवादारों के अनुसार गुरुवार सुबह बाइक से दो बदमाशों ने उस वक्त डेरा प्रमुख पर घात लगाकर हमला किया जब वह सुबह टहलने के लिए निकले था। गोली लगने से ही वह जमीन पर गिर गए। फिर बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। डेरे के लोग घायल तरसेम सिंह को अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के विरोध में बाजार व स्कूल बंद रहे।
नानकमत्ता गुरुदारे के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह राज्य मे एक नामी चेहरे थे। पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर जांच में जुटे हैं। फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया है। जिस बाइक से पहुंचे थे, उस पर पीछे एक बैग बंधा था। पुलिस ने मामले मे 4 अन्य लोगों के खिलाफ साजिशकर्ताओ के रूप मुकदमा दर्ज किया है।