देहरादून। चुनाव नतीजों से पहले भाजपा के केंद्रीय नेताओं की उतराखंड आमद शुरू हो हई है। 7 मार्च को पार्टी के चुनाव प्रभारी तथा प्रदेश प्रभारी सहित कई वरिष्ठ नेता उतराखंड पहुचेंगे।
दूसरी ओर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व केंद्रीय मंत्री डा० रमेश पोखरियाल निशंक की डॉ. निशंक के आवास पर हुई भेंट में कई विन्दुओ पर चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के राजनितिक परिदृश्य सहित कई विषयो पर गहन मंत्रणा की। कैलाश विजयवर्गीय चुनाव प्रबंधन से लेकर सरकार गठन तक पार्टी में अहम भूमिका का निर्वहन करते रहे है। हालांकि कांग्रेस भाजपा नेताओं की सक्रियता को लेकर आशंका जताने लगी है।