देहरादून। राजपुर पुलिस ने महिला की शिकायत पर नाबालिग की फेक आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट डालने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है।
विगत दिवस थाना राजपुर मे आकर एक महिला ने आरोपी
सुभाष थापा के विरुद्ध अपनी नाबालिग बेटी की इंस्टाग्राम फेक आईडी बनाकर गंदी फोटो पोस्ट करने तथा धमकी देने के संबंध में तहरीर दी। आरोपी फेक आईडी के बाद लगातार गंदी पोस्ट कर रहा था और रोकने पर धमकी दे रहा था। पुलिस ने पोक्सो और आईटी एक्ट में मुक़दमा दर्ज कर लिया। आज आरोपी सुभाष थापा पुत्र जगत थापा निवासी राजपुर की तलाश में जुटी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।