कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चन्द)। पुलिस ने कार में तस्करी कर लाई जा रही गांजे की खेप बरामद कर कार में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त चौबट्टाखाल क्षेत्र के निवासी हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम नयार नदी पुल के पास चैकिंग कर रही थी। इस दौरान स्विफ्ट कार संख्या यूके15 सी 7826 से तलाशी के दौरान 30 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल कार सवार दो युवकों को मौके से हिरासत में ले लिया।
पुलिस पूछताछ में दोनो युवकों ने अपने नाम हरीश बिष्ट पुत्र स्व. महिपाल सिंह निवासी ग्राम वैडा मल्ली पट्टी तलाई तहसील चौबट्टाखाल (पौड़ी) तथा विकास पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम गाड की सेडिया पट्टी तलाई तहसील चौबट्टाखाल (पौडी) बताया।
थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि अभियुक्तों हरीश बिष्ट व विकास सिंह के विरूद्ध 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को सीज कर दिया गया है।
वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नशा तस्करों की हिस्ट्री खोलने व संपत्ति जब्त करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी, मुख्य आरक्षी राकेश बिष्ट, मुख्य आरक्षी संजय पाल, आरक्षी शूरवीर शामिल रहे।