कोटद्वार में निगरानी रखेंगे 50 हाईटैक कैमरे, विस अध्यक्ष ने किया कंट्रोल रूम का लोकार्पण – News Debate

कोटद्वार में निगरानी रखेंगे 50 हाईटैक कैमरे, विस अध्यक्ष ने किया कंट्रोल रूम का लोकार्पण

भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड ने शहर के विभिन्न इलाकों में लगाए कैमरे

कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चन्द)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कोतवाली में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा कोटद्वार की सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के नियंत्रण कक्ष का लोकार्पण किया। इन हाईटैक कैमरों की मदद से अपराधों के नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी।


मंगलवार को कोटद्वार कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का पूजा अर्चना के बाद लोकार्पण किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज कोटद्वार में जगह जगह भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्वों के अन्तर्गत एक करोड़ एक लाख साठ हजार रुपये कीमत के पचास हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से कोतवाली में स्थित नियंत्रण कक्ष में तैनात पुलिस कर्मियों की शहर में 24 घंटे नजर बनी रहेगी। जिस कारण शहर में कहीं भी अपराध करने वाले अपराधी जल्द पुलिस की पकड़ में आ जाएंगे।
उन्होंने इस कार्य के लिए तथा स्वास्थ्य केंद्र झंडीचौड़ में लेबर रूम व पैथोलॉजी लैब उपकरण प्रदान करने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के अधिकारियों को धन्यवाद अदा किया।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने एसएसपी श्वेता चौबे के नेतृत्व में पौड़ी पुलिस के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह आगे भी हमेशा शालीनता से कार्य करते रहें।
इस मौके पर एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अधिकारियों ने उनके द्वारा नगर में हाईटैक सीसीटीवी कैमरे लगाने के अनुरोध को स्वीकार करते हुए पचास हाईटैक कैमरे लगाए हैं। इन एएनपीआर कैमरों की मदद से बॉर्डर बैरियरों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों की नम्बर प्लेट रिकार्ड हो जाएगी। शहर में अपराध कारित कर भाग रहे अपराधियों के वाहनों की पहचान भी हो सकेगी। जबकि पीड़ी जेड व फिक्स कैमरों की मदद से यातायात ब्यवस्था व संदिग्धों आदि पर भी नजर बनाई जाएगी।
उन्होंने इस कार्य के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन हाईटैक कैमरों की मदद से अपराधों पर काफी नियंत्रण होगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा विधान सभा अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जया बलूनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार ने किया। इस अवसर पर मनोज जैन निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) बीईएल, अम्बरीष त्रिपाठी महाप्रबंधक बीईएल, श्वेता चौबे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, अपर पुलिस अधीक्षक (रेडियो) अनूप काला, अध्यक्ष मंडी समिति सुमन कोटनाला, सुभाष पांडे, कुलदीप रावत, बिपिन डोबरियाल, दीपक लखेड़ा, मंजू जखमोला आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *