विधानसभा अध्यक्ष ने मालन नदी में पुल का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास – News Debate

विधानसभा अध्यक्ष ने मालन नदी में पुल का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

विधानसभा अध्यक्ष ने मालन नदी में पुल का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया

 26 करोड़ 75 लाख की लागत से मालन नदी पर जल्द बनेगा पुल

 विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं: विधान सभाध्यक्ष

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने अपनी विधान सभा क्षेत्र में मालन नदी पर 26 करोड़ 75 लाख की लागत से बनने जा रहे पुल का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
शनिवार को आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व विभागीय मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह हम सबकी मेहनत और हमारी सरकार के संस्कार है जो आज मालन पुल के लिए इतना पैसा स्वीकृत हुआ है ।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने आम जनता से माफी मांगते हुए कहा कि गत वर्ष 13 जुलाई को मालन नदी में बरसाती पानी के तेज बहाव के चलते इस पुल का एक हिस्सा आपदा की भेंट चढ़ गया था। भले ही इस पुल को बनने में समय लगा है। लेकिन जल्द ही यह पुल हम सबके सामने बनकर तैयार हो जायेगा। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों में हम 100 करोड़ से ज्यादा के शिलान्यास, भूमि पूजन व लोकार्पण कर रहे हैं। जिसमें लालपानी में पुलिया, नलकूप व रोडवेज बस अड्डे का भूमि पूजन आदि कार्यक्रम शामिल हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने समस्त विभागीय अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सबकी मेहनत है कि भीषण आपदा आने के बाद भी हम सकुशल कोटद्वार को बचा पाए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने मोदी गारंटी को अपने संबोधन में जोड़ते हुए बताया कि यह सब उन्हीं की प्रेरणा और आशीर्वाद है जो हम आज भव्य राम मंदिर के दर्शन कर पा रहे हैं। उसी से निर्मित हमने भी अपनी कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत शिक्षा व मंदिरों के सौंदर्य करण का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य की गुणवत्ता से से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। हम सब का कर्तब्य है कि हम उसकी देखरेख भी करते रहें। विधानसभा अध्यक्ष ने मौजूद जनसमूह से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि निष्पक्ष मतदान कर एक अच्छी सरकार चुनें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, जगमोहन सिंह रावत, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, मनोज पांथरी, हरि सिंह पुंडीर, मनीष भट्ट, कमल नेगी, दीपक लखेड़ा, अनीता आर्य व मीनू डोबरियाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *