रुड़की,(अनिल पुंडीर): पिरान कलियर कांवड़ पटरी उत्तराटेक कॉलेज के पास सुबह 5 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कांवड़ पटरी पर उत्तराटेक कॉलेज के पास बाईक सवार आई आईटी के दो छात्रों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनो छात्रों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि बाइक सवार युवकों की पहचान शशि गौरव पुत्र शशि भूषण सिन्हा निवासी ग्राम धनामा थाना परवलपुर जिला नालंदा बिहार और कमलेश मीणा पुत्र बाबू लाल मीणा निवासी नीम थाना राजस्थान के रूप हुई है। दोनों मृतक आईआईटी रुड़की के छात्र है। मृतकों के शव का पंचनामा भारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।