देहरादून। पहाडो की भाँति राजधानी क्षेत्र मे भी गुलदार ने हमले शुरू कर दिये है। रविवार शाम गुर्जर परिवार पर भारी बीती। देहरादून के मालसी रेंज स्थित गल्जवाड़ी में वन क्षेत्र के भीतर रह गुर्जर परिवार के एक बच्चे को गुलदार ने मार डाला। बताया जाता है कि बच्चे को गुलदार उठा ले गया और काफी खोजबीन के बाद 10 वर्षीय बच्चे की डेड बॉडी बरामद कर की गई । बताया जाता है कि बच्चा रात को शौच के लिए डेरे से बाहर आया तो घात लगाए गुलदार ने उसे दबोच लिया और ले गया। बच्चे की चीख सुनकर अन्य डेरों से भी लोग जंगल की ओर भागे। बाद मे बच्चे को बरामद किया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
जिस जगह पर यह घटना हुई वह जंगल के बीच का इलाका है और यहीं पर यह गुर्जर परिवार रहता है। मुख्य सड़क से यहां करीब 2 किलोमीटर पैदल रास्ता है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई। जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है वह मसूरी और देहरादून वन प्रभाग की सीमा है। ऐसे में वन विभाग की टीम के साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है।
राजधानी क्षेत्र मे गुलदार लम्बे समय से सक्रिय है और कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। लेकिन अभी तक पकड़ मे नही आया है। इससे पहले सिंगली गाँव मे भी गुलदार एक बच्चे को मौत के घाट उतार चुका है।