देहरादून। नशे के आदी युवक नशे के शौक को पूरा करने के लिए बिजनोर से वाहन चुराकर देहरादून पहुँच गया। चेकिंग मे पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपी और को बिजनौर पुलिस को सौंप दिया है।
थाना रायपुर द्वारा रायपुर क्षेत्र में चलाएं गये सत्यापन अभियान के दौरान मारूति वैन के पास खडे एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपना नाम सोनू उर्फ निखिल बताया। मौके पर खडी मारूती वैन के सम्बन्ध में जानकारी करने पर वाहन के बिजनौर से चोरी होने की जानकारी मिली, जिसके सम्बन्ध में कोतवाली बिजनौर मे रिपोर्ट दर्ज है।
पूछताछ मे आरोपी द्वारा बताया गया कि वह बिजनौर अपनी मौसी के घर गया था। 18 तारीख को उसे वापस आना था पर जो पैसे उसके पास थे, उनसे वह स्मैक पी गया था। उसके द्वारा वापस आने के लिए वाहन के चालक से लिफ्ट मांगी तो चालक ने मना कर दिया। जैसे ही चालक गाड़ी को स्टार्ट छोडकर अपने किसी काम से बाहर निकला तो मौका देखकर आरोपी ने वाहन को चोरी कर लिया और उसे लेकर देहरादून आ गया। आरोपी की वाहन के अलग-अलग हिस्सो को खोलकर देहरादून में बेचने की योजना थी, पर इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।