फ्लेट मे जुआ खेल रहे 13 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद – News Debate

फ्लेट मे जुआ खेल रहे 13 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद

देहरादून। रायपुर थाना पुलिस ने राजाराम विहार, देहरादून से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एसएसपी देहरादून को गोपनीय माध्यम से सूचना मिली थी कि राजाराम विहार, देहरादून स्थित फ्लैट में जुआ खेलने का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर 13 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 2 लाख 45 हजार रूपये भी बरामद किए है।

गिरफ्तार जुआरी

1- संजय सिहं नेगी निवासी लेन न0 14 नालापानी एजुकेशन डिपार्टमेंट, तरला आमवाला रायपुर, उम्र 42 वर्ष।

2- राजीव कुमार  नि0 मन्दाकिनी विहार म0न0 27 सहस्त्रधारा रोड़ रायपुर, उम्र-58 वर्ष

3- भरत शर्मा नि0 मन्दाकिनी विहार म0न0 32 सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून, उम्र 48 वर्ष

4- पवन कुमार नि0 नानकबाड़ा विष्णुघाट हरिद्वार, उम्र 34 वर्ष

5- मनोज साहनी R/O 116 मच्छी बाजार कोतवाली देहरादून, उम्र 46 वर्ष

6- विकास शेठी R/O पीठ बाजार, ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 33 वर्ष

7- अभिषेक अधलरखा  R/O सांई लोक जी0एम0एस0 रोड़ बंसत विहार देहरादून उम्र 28 वर्ष

8- अमित कुमार  नि0 48 लेटन रोड़ MKP कालेज नियर दून अस्पताल उम्र- 42 वर्ष

9- अजीत कुमार  नि0 लेन न0 9 एकता विहार रायपुर दे0दून0 उम्र 33 वर्ष

10- अमरदीप मालवा नि0 चूना भट्टा रायपुर रोड़ देहरादून, उम्र – 35 वर्ष

11- विक्की मारवाह डाडीपुर मौहल्ला मच्छी बाजार कालनी मंदिर के पास कोत0 देहरादून, उम्र 48 वर्ष

12- सर्वेश कुमार नि0 सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 27 वर्ष

13- जतिन गुलाटी नि0 109 मन्नूगंज मच्छी बाजार देहरादून उम्र 34 वर्ष

*बरामदगी का विवरण*

1- 2,45000/- रूपये (दो लाख पैंतालीस हजार रूपये)
2- 02 गड्डी ताश के पत्ते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *