देहरादून। कार्बेट पार्क के ढेला रेंज में लकड़ी बीनने जंगल गई महिला को बाघ ने निवाला बना दिया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों का घेराव किया।
आज शाम लकड़ी बीनने को जंगल गयी महिलाओं पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ शनिवार दोपहर ढेला गांव की रहने वाली 50 वर्षीय कला देवी को महिला को अपने जबड़े मे पकड़कर जंगल की ओर घसीटकर ले गया। कला देवी गांव की तीन अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी और घास लेने गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और कुछ देर बाद महिला का क्षत विक्षत शव जंगल में दो किमी अंदर बरामद कर लिया। मौके पर पशु चिकित्सकों की टीम भी पहुंची. उन्होंने महिला पर बाघ के हमले की पुष्टि की।
इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों की कॉर्बेट पार्क के रेंज अधिकारियों के साथ जमकर धक्का मुक्की भी हुई। ग्रामीणों की रेंज अधिकारी अजय ध्यानी के साथ तीखी नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से क्षेत्र में बाघ का आतंक बना हुआ है। लेकिन विभाग ने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किए। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए वन विभाग को महिला का शव नहीं उठाने दिया. ग्रामीण मौके पर ही बाघ को गोली मारने की मांग पर अड़े रहे. फिलहाल वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया।
गौरतलब है कि बाघ पिछले 4 महीने में चार लोगों को अपना निवाला बना चुका है जबकि आधा दर्जन ग्रामीणों को घायल कर चुका है।