देहरादून। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा नाबालिक युवती 24 घंटे में दिल्ली से बरामद कर दिया है।
कोतवाली पटेलनगर मे 10 फरवरी को परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष का घर से बिना बताये कहीं चली गयी। जिसके आधार पर थाना पटेलनगर मे रिपोर्ट दर्ज की गयी।
सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जानकारी करते हुए गुमशुदा युवती की लोकेशन दिल्ली निकली। पुलिस ने कल नाबालिग को दिल्ली स्टेशन प्लेट फार्म से सकुशल बरामद कर लिया। बाद मे उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया।
जानकारी करने पर पता लगा कि नाबालिग युवती द्वारा बताया गया कि किसी बात को लेकर उसकी माँ ने उसे डांट दिया गया था, जिससे नाराज होकर वह घर से चली गयी थी।
पुलिस टीम
1- म0उ0नि0 सीमा ठाकुर, कोतवाली पटेलनगर
2- हे0का0 मनोज कुमार